बिलासपुर : पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर पति फरार

बिलासपुर। बिलासपुर शहर से सटे चकरभाठा नगर में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब वहां के सत्तर खोली वार्ड 7 में रहने वाले एक सख्स ने दो बच्चों समेत अपने पत्नी को मौत के घाट उतारकर फरार हो गया।
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक 70 खोली में रहने वाले अमजद खान नामक एक व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ रहता था। घर में उसकी पत्नी और दो बच्चे भी थे। आज सुबह उसकी पत्नी फरिया, बेटी सोनी और बेटा अफजल की लाश घर पर मिली, जबकि उसका पति अमजद घर पर मौजूद नहीं था।
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या कर पति अजमल फरार हो गया। वारदात गला दबाकर और धारदार हथियार से की गयी है। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार मनिहारी के समान बेचने का काम करता है। पड़ोसियों के मुताबिक परिवार के बीच विवाद भी नहीं था, लेकिन सुबह ऐसी वारदात कैसे हुई, ये किसी को जानकारी नहीं हुई। आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है, पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
यह भी देखे – बड़ी खबर : साथियों की मौत से बौखलाए नक्सलियों ने 5 ट्रकें फूंक डाली