
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को 150 नये कोरोना पॉजीटिव लोगों के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 909 पहुंच गई है, जबकि कोरोना से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई की रात 8:45 बजे तक की स्थिति में प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के संभावित कुल 209864 लोगों का सैंपल जांच किया गया है, जिनमें 4081 लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये है।
इन मरीजों में रविवार को डिस्चार्ज हुए 83 लोगों को मिलाकर अब तक कुल 3153 लोग स्वस्थ हो चुके है। रविवार को 02 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मृत्यु भी हुई है जिनमें एक दुर्ग निवासी मरीज कोविड के साथ सेप्टिक शॉक एवं अन्य बीमारियों की वजह से तथा रायपुर निवासी 41 वर्षीय की हृदयघात की मृत्यु हो गई।
रायपुर निवासी मरीज अंबेडकर अस्पताल में भर्ती था। इन दो मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौतों की संख्या 19 पहुंच गई है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 909 है, जिनका उपचार जारी है।