नाबालिगों के साथ शादी करने वाले अरब शेखों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

हैदराबाद। तेलंगाना के आईटी मंत्री के.टी. राम राव ने अरब शेखों के उन गिरोह पर चिंता जताई है, जो नाबालिग लड़कियों से शादी कर रहे हैं। राव ने एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि अरब देशों के लिए लड़कियों की तस्करी पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तेलंगाना सरकार से इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। राव ने कहा, ‘हमें इसे रोकने के लिए कुछ योजनाएं तैयार करनी चाहिए। सुषमा स्वराज ने भी आश्वासन दिया है कि वह नागरिक को वापस लाने में मदद करेंगी। उन्हें दोषी ठहराया जाएगा, फिर उनके पासपोर्ट को पांच साल के लिए रद्द कर दिया जाएगा। बैठक में टीएस गृह मंत्री नयी नरसिम्हा रेड्डी, तेलंगाना डीजीपी एम महेंद्र रेड्डी, हैदराबाद के आयुक्त वी.वी. श्रीनिवास राव, साइबराबाद के आयुक्त संदीप सांडिलिया, राककोंडा आयुक्त महेश एम भागवत और अन्य अधिकारी मौजूद थे। भारत में मानव तस्करी एक बड़ी समस्या है। हैदराबाद, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ पिछड़े इलाकों में मानव तस्करों के कई गिरोह सक्रिय हैं। ये नाबालिग लड़कियों को शिकार बनाकर उनका विदेशों में सौदा करते हैं। ये गिरोह अरब देशों के लोगों की नाबालिग लड़कियों से शादी कराते है। 60 साल और 70 साल के बूढ़ों की 16-17 साल की उम्र की लड़कियों से ये शादी कराकर उन्हें जाली दस्तावेजों के सहारे विदेश भेज देते हैं। शादी के लिए भी जाली दस्तावेजों का सहारा लिया जाता था। गिरोह के लोग पैसे का लालच देकर और बेटियों के अरब में ऐश करने की बात कहकर गरीब परिवारों को फुसला लेते हैं और फिर कॉन्ट्रेक्ट मैरिज के नाम पर उन्हें विदेशी नागरिकों को बेच देते हैं।