छत्तीसगढ़

रायगढ़: ट्रेक्टर के पलटने से चालक की दबकर हुई मृत्यु

रायगढ़। थाना लैलूंगा अन्तर्गत ग्राम सोहनपुर में रहने वाला राजेन्द्र राठिया पिता राम सिंह राठिया उम्र 32 साल को रायगढ सोनालिका शो रूम से सोल्ड ट्रेक्टर सिकंदर 42-आरएक्स नीला कलर 12 जून को अपने नाम से लेकर आया था ।

दूसरे दिन 13 जून को दोपहर राजेन्द्र राठिया गांव के ललित यादव के साथ सुखसिंह राठिया के खेत में जोताई करने गया था , जहां ट्रेक्टर के पलट जाने से राजेन्द्र एवं ललित दोनों ट्रेक्टर में दब गये है ।



राजेन्द्र को ज्यादा चोटें आयी थी जिसे लैलूंगा अस्पताल लेकर आये । डॉक्टर ने राजेन्द्र राठिया को फौत हो जाना बताया।

घायल ललित यादव को डॉयल 112 ईवीआर वाहन से लैलूंगा अस्पताल लाया गया , जहां उसका ईलाज चल रहा है। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर थानाना लैलूंगा में चालक राजेन्द्र राठिया पर धारा 279,337,304(ए) आइपीसी के में लिया गया है.

Back to top button