ट्रेंडिंगदेश -विदेशयूथस्लाइडर

SBI ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी… करीब 1 करोड़ सालाना पैकेज… बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी…

भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशल कैडर ऑफिसर्स के 119 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 13 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार यानी 23 जून को शुरू हो चुकी है.

SBI SCO Recruitment के लिए उम्मीदवारों की किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी. बल्कि उन्हें शार्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर चुना जाएगा. आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीद्वारों को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.

चयनित उम्मीदवारों के लिए प्रति वर्ष की सीटीसी

1. हेड (प्रोडक्ट, इंवेस्टमेंट एंड रिसर्च)- 80 लाख से 99.62 लाख प्रति वर्ष

2. सेंट्रल रिसर्च टीम (पोर्टफोलियो एनालिसिस एंड डाटा एनालिटिक्स)- 25 लाख से 50 लाख प्रति वर्ष

3. सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट)- 7 लाख से 10 लाख प्रति वर्ष

4. इंवेस्टमेंट ऑफिसर -12 लाख से 18 लाख प्रति वर्ष

5. प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी)- 12 लाख से 18 लाख प्रति वर्ष

6 रिलेशनशिप मैनेजर – 6 लाख से 15 लाख प्रति वर्ष

7. रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड)- 10 लाख से 28 लाख प्रति वर्ष

8. वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रेस्ड एसेट्स मार्केटिंग)- 40 लाख से 43 लाख प्रति वर्ष



इन सभी पदों पर अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. हालांकि, न्यूनतम योग्यता मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन तय की गई है.

इस भर्ती के लिए एसबीआई ने आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये निर्धारित किए हैं, जिनका भुगतान GEN/EWS & OBC वर्ग के उम्मीदवारों को करना होगा. वहीं, SC /ST / PWD वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471