छत्तीसगढ़स्लाइडर

बेरोजगारी से परेशान होकर युवक ने CM हाउस के सामने की आत्महत्या की कोशिश… BJYM ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन… कहा- ऐसी घटना समाज पर बदनुमा दाग, जुलाई माह से बेरोजगारी भत्ता शुरु करे भूपेश सरकार…

सरगुजा: भाजयुमो सरगुजा द्वारा आज दिनाँक 30 जून 2020 मंगलवार को दोपहर 2:00बजे राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया। ज्ञात हो कि सोमवार को सीएम हाउस के सामने धमतरी निवासी हरदेव सिन्हा के द्वारा बेरोजगारी से तंग आकर आत्मदाह कर अपनी जान लेने का प्रयास किया गया, जिसके खिलाफ भाजयुमो ने आंदोलन का निर्णय लिया है ।

युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बबलू गुप्ता ने कहा कि भूपेश सरकार ने सरकार बनने के बाद बेरोजगार युवाओ को जो 2500 रुपये बोरोजगारी भत्ता देने व युवाओ को रोजगार देने की बात कही थी परंतु काँग्रेस सरकार इस ओर बिल्कुल उदासीन है व अपने वादों से मुकर गई है जिसके कारण युवाओ के मन में घोर असन्तोष है जिसके कारण उन्हें आत्महत्या जैसे विचार मन में आ रहे है। सरकार की वादाखिलाफी के कारण आज 30 जून को दोपहर 2:00 बजे भाजयुमो सरगुजा के द्वारा lockdown व सोशल डिस्टेंसिनग के नियमो का पालन करते हुए कम से कम की संख्या में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का पुतला दहन किया गया!

मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया गया है,वह एक सभ्य समाज पर बदनुमा दाग है ,क्योंकि यह संविधान में वर्णित राज्य के कल्याणकारी समाज की अवधारणा की असफलता को इंगित करता है ,कंही न कंही बेरोजगारों को छत्तीसगढ़ की सरकार ने अपने घोषणपत्र के माध्यम से जो सपना दिखाया था उससे बेरोजगार व्यथित है एवम आक्रोशित है ,इस हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा राज्य सरकार से मांग करता है की आत्मदाह के पीड़ित युवा की समस्या का हल तत्काल प्राथमिकता के साथ पूरा कराए जाएं तथा पीड़ित परिवार को यथोचित सहायता अविलम्ब प्रदान किया जाए।

भाजयुमो जिला महामंत्री मनोज कंसारी ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने घोषणापत्र में बेरोजगारों को 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का जो वायदा किया था उसे जुलाई माह से प्रारम्भ किया जाए एवम राज्य सरकार के शपथ ग्रहण के दिनाँक से शेष बेरोजगारी भत्ता की राशि को दिया जाए।

राज्य सरकार के द्वारा अनेक भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया गया था उसके शेष प्रक्रिया को तुरन्त पूरा किया जाए जैसे आरक्षक भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया को तुरन्त सम्पन्न करा कर उसके परिणाम जारी किए जाए। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापित परीक्षा एवम निलंबित किये गए सहायक प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा को संपादित कराया जाए साथ ही उक्त परीक्षा के लिए अनिवार्य शर्त स्लेट परीक्षा के परिणाम को अतिशीघ्र घोषित करते हुए योग्यताधारी छात्रों को भी परीक्षा में सम्मिलित किया जाए।

सूबेदार,सब इंस्पेक्टर,प्लाटून कमांडर के लिए जारी किए विज्ञापन को तुरन्त ही प्रारम्भ कराया जाए। लगभग 15000 शिक्षकों की लंबित विज्ञापन को जारी करते हुए प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाए। व्ययसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) के द्वारा जारी किए जाने वाले विज्ञापनों को अघोषित रूप से जो रोक दिया गया है उनको तुरन्त जारी किया जाए।

कोरोना के इस संक्रमणकालीन परिस्थितियों के मद्देनजर राज्य सरकार के द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले सभी वर्गों के परीक्षार्थियों से अगले 2 वर्ष तक किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नही लिया जाए ।
उक्त मांगो के समर्थन में यह मांग भाजयुमो सरगुजा करती है,मांग के पूरा ना किये जाने की दशा में युवा मोर्चा सरगुजा पूरे जिले व मंडलो में विरोध प्रदर्शन एवम उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

सोशल डिस्टिंगिंस का पालन करते हुए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निरंजन राय, रवि सिंह, अभिषेक प्रताप सिंह देव, विकाश गुप्ता, विपिन पाण्डेय, सत्यम सिंह, मनीष सिंह, अमित दुबे, मार्कण्डेय तिवारी, दिव्यांशु केशरी, अनिकेत गुप्ता, प्रिन्स तिवारी, धीरज सिंह, नितेश सिंह, सुभम प्रजापति सहित अन्य भाजयुमो कार्यकर्त्ता शामिल रहें…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471