क्राइमछत्तीसगढ़

चौथी बेटी होने पर पति के डर से महिला ने नवजात को बेचा…बच्चा खरीद-फरोख्त मामले में पांच गिरफ्तार…

रायपुर। राजधानी रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में महिला की डिलवरी के बाद शिशु को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। शिशु की खरीद-फरोख्त में शामिल बच्चे की मां सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ बच्चा खरीद फरोख्त का मामला दर्ज किया है।

बलौदाबाजार निवासी महिला ईश्वरी चेलक ने अंबेड़कर अस्पताल में 7 मार्च को एक बच्ची को जन्म दिया था। जन्म के बाद से ही महिला बच्ची को अनाथालय में देने की बात कह रही थी।

जिसके बाद टाटीबंद निवासी ममता गोस्वामी ने महिला की मुलाकात अन्य महिला रुपा सिंह से कराई उसके बाद रुपा सिंह के कहने पर ईश्वरी चेलक ने अपने बच्चे को सरायपाली निवासी भूपेश माखिजा को दे दिया।





WP-GROUP

पति की डर से चौथी बेटी होने पर बच्चे देने की बात ईश्वरी चेलक ने ममता गोस्वामी को बताया कि उसका पति बेटा नहीं होने की बात कहकर मारपीट करता है। इसलिए वह अपनी नवजात बेटी को दूसरे को सौंप दिया।

जिसके बाद ममता गोस्वामी ने ईश्वरी चेलक को लेकर महिला थाना लेकर गई जहां महिला पुलिस ने केश सखी सेंटर को सौंप दिया जिसके बाद सखी सेंटर के अधिकारियों ने घटना को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की मां से पूछताछ किया तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने बच्चे के खरीद फरोख्त में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी देखें : 

VIDEO: रणवीर को अवॉर्ड देते हुए दीपिका ने किया लिप-लॉक…तस्वीर हो रही वायरल…

Back to top button
close