VIDEOदेश -विदेशस्लाइडर

अंडर-19 टीम के चयनकर्ता का महिला द्वारा चप्पल से पिटते हुए वीडियो वायरल… कहा- ये घर का मामला है…

नई दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की अंडर-19 टीम के चयनकर्ता प्रदीप चावला का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक महिला उनकी चप्पल से पिटाई कर रही है।
प्रदीप के हाथ मे छोटा डंडा है, जिसे महिला पकड़कर खुद को बचा रही है और साथ में चयनकर्ता पर चप्पलों की बरसात भी कर रही है। पीछे से दूसरी महिला खूब गुस्से में बड़बड़ा रही है और प्रदीप को भला बुरा भी कह रही है।
वीडियो किसी घर के अंदर का है। दिल्ली क्रिकेट में रविवार को यह वीडियो जमकर वायरल हुआ। दैनिक जागरण के पास जब यह वीडियो पहुंचा तो असलियत जानने के लिए प्रदीप को फोन किया गया। जब प्रदीप ने फोन नहीं उठाया तो उनको वाट्सएप मैसेज भेजा गया। उनसे पूछा गया कि इस पर आपका क्या कहना तो उन्होंने कहा कि यह मेरा पारिवारिक मामला है, आपको कोई समस्या?

उनसे जब यह पूछा गया कि क्या ये आपकी पत्नी हैं तो उन्होंने हां में जवाब दिया। जब उनसे पूछा गया कि आपका पारिवारिक मामला दिल्ली क्रिकेट में कैसे विचरण करने लगा तो उन्होंने कहा, ये 2019 का है। अब कोई समस्या नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि अब सब ठीक है तो उन्होंने कहा कि जी बिलकुल। ये टिक-टाक (चीनी ऐप जो अब भारत में प्रतिबंधित है) के लिए बनाया गया वीडियो है। बच्चों ने गलती से किसी को भेज दिया होगा।
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या आप टिक टाक वीडियो में भी असली तरह से मार खाते थे तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस मामले में डीडीसीए के एक पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे लोग चयनकर्ता होंगे तो बच्चों पर क्या असर पड़ेगा। मालूम हो कि अंडर-19 की चयनसमिति में प्रदीप के चाचा राजिंदर सिंह दारा भी है। शायद ये इकलौता मामला होगा कि किसी चयनसमिति में चाचा-भतीजे एक साथ मिलकर टीम का चयन कर रहे हों।
एक पदाधिकारी ने इसे लोढ़ा समिति को सिफारिशों के उल्लंघन माना। वीडियो काफी देर रात आया इसलिए उस मामले में डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली से बात नहीं हो पाई। मालूम हो कि प्रदीप ने दिल्ली के लिए क्रिकेट भी खेला है। विकेटकीपर बल्लेबाज रहे 40 वर्षीय प्रदीप 24 प्रथम श्रेणी और 13 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं।

Back to top button
close