कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में विकल्प नहीं और भाजपा मजबूरी : आप विधायक अलका लांबा

रायपुर। दिल्ली की आप विधायक अलका लांबा ने आज आप के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता ली। उन्होंने कहा कि तेलंगाना, उत्तरप्रदेश के दौरे के बाद वे छत्तीसगढ़ युवा संवाद में शामिल हो रही हैं। उनका कहना है कि भाजपा, कांग्रेस के बाद आप देश की सबसे बड़ी पार्टी हो गई है। छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव लडऩे जा रहे हैं।
अलका लांबा ने कहा कि युवा संवाद के बाद पार्टी द्वारा अपना घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार का कहना है कि 22 लाख युवा प्रदेश में बेरोजगार है। ये सरकार का रजिस्टर्ड आंकड़ा है, जबकि 30 लाख युवा बेरोजगार है। कांग्रेस छत्तीसगढ़ में विकल्प नहीं है और भाजपा मजबूरी है। आप सबसे बेहतर विकल्प है। अलका लांबा ने कहा- दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक दिखाने के लिए मैं प्रदेश सरकार को आमंत्रित करती हूं।
उनका कहना है कि भाजपा-कांग्रेस का मेनिफेस्टो दिल्ली से तैयार होता है हम यहां के युवाओं से चर्चा करके यहां बैठ कर अपना मेनिफेस्टो तैयार करेंगे। युवाओं को यहां की भाजपा सरकार गुमराह कर रही है हम भाजपा का सबसे बड़ा विकल्प हैं। कांग्रेस नहीं आप ही सबसे बड़ा विकल्प है। मैं यहां के अस्पतालो में जाकर देखना चाहती हूं कि बीते 15 साल में यहां के सीएम डॉ. रमन सिंह ने क्या किया ये देखना चाहती हूं सीखना चाहती हूं। यहां के सभी नेता मंत्रियों से भी कहूंगी की आप दिल्ली आइये वहां की हमारी मोहल्ला क्लीनिक को भी देखिए।
अलका लांबा ने कहा- बेरोजगारी, महिलाओं, किसानों को लेकर हम युवा संवाद करेंगे। यहां जो करना है वो यहां के नौजवानों को करना है दिल्ली को कुछ नहीं करना है। मैं छत्तीसगढ़ के युवाओं से कहूंगी जो पढ़ा लिखा है जिसके पास विजऩ है और उन्हें मैं कहूंगी की आओ हम आपको मौका देंगे। आओ चुनाव लड़ो।
यह भी देखें : राफेल विमान खरीदी घोटाला: 7 से 15 सितंबर तक कांग्रेस करेगी राज्यभर में आंदोलन, सौंपा जाएगा ज्ञापन