क्राइमवायरल

पत्नी ने पति को रंगे हाथों पकड़ा, दूसरी मह‍िला के साथ था कमरे में बंद, फ‍िर…

पति को अन्य महिला के साथ बंद कमरे में पकड़ने के बाद पत्नी ने पति की लकड़ी से पिटाई कर दी. पुलिस की मौजूदगी में बमुश्किल मामला संभला. यह वाकया मध्य प्रदेश के आगर मालवा ज‍िले का है.

दरअसल, नागदा जंक्शन में उस समय एक मकान के बाहर हंगामा हो गया जब पुलिस और कुछ पत्रकारों को लेकर एक महिला ने अपने पति को अन्य महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.

पत्नी ने अपने सहयोगियों के द्वारा दरवाजा खटखटाया. थोड़ी देर बार दरवाजा खुला तो सब चौंक गए. अंदर से मह‍िला के पति और एक अन्य महिला को बाहर निकाला गया.

पति के बाहर आते ही पत्नी ने अपना आपा खो दिया और डंडे से पति की पिटाई करने लगी. पत‍ि, पत्नी और वो के ड्रामे को वहां मौजूद लोग अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे.

जैसे ही महिला बाहर आई पत्नी ने उसपर भी धावा बोल दिया. पुल‍िस के सामने ही झूमाझटकी होने लगी. पुलिस सभी को गाड़ी में बैठा कर थाने ले गई जहां समझाइश के बाद सबको जाने दिया गया.

Back to top button