छत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: पुलिस की कार्यवाही तेज…एमजी रोड़ के कई दुकानों में दी दबिश…कानफोड़ू साइलेंसरों को किया जब्त…

रायपुर। डीजीपी की बैठक के बाद पुलिस ने फिर कार्यवाही तेज करते हुए एमजी रोड़ स्थित दुकानों में छापामारी हैं। जहां से कानफोड़ू बुलेट के सालेंसर को जब्त की हैं। वहीं शहर के कई बुलेट शोरूम में दबिश देकर कार्यवाही की हैं।

अक्सर लोग बुलेट में फटाका फोडऩे जैसे आवाज वाली साइलेंसर का उपयोग कर सड़कों पर तमाशा करते हैं। जिसकी शिकायत अक्सर पुलिस के पास होते रहती हैं।





WP-GROUP

आज उसकी के तहत कार्यवाही करते हुए सागर नागराव नाम की दुकान सहित कई दुकानों से साइलेंसर जब्त की गई हैं। टाटा एस गाड़ी पुलिस की कार्यवाही से इन कानफोड़ू साइलेंसरों से भर गया हैं।

यह भी देखें : 

BREAKING: निर्भया केसः एक बार फिर टली दोषियों की फांसी, अगले आदेश तक करना होगा इंतजार

Back to top button
close