झीरम कांड: कांग्रेस ने रमन सिंह, सुशील शिंदे, ननकीराम को गवाही में बुलाने लगाया आवेदन

रायपुर। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री सुशील शिंदे सहित तत्कालीन गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह और छत्तीसगढ़ के तत्कालीन गृहमंत्री ननकी राम कंवर को झीरम मामले में गवाही के लिए बुलाने की मांग की है। इस बावत् आवेदन कांग्रेस ने मामले की सुनवाई कर रहे आयोग को सौंपा है। कांग्रेस ने सौंपे गए आवेदन के साथ ननकीराम कंवर द्वारा विधानसभा में दिए गए बयान और लोकसभा में झीरम कांड पर दिए गए बयान की प्रतियां भी लागई है। कांग्रेस ने अपने आवेदन में तर्क दिया है कि नानवटी आयोग और लिब्राहन कमेटी की सुनवाई में तत्कालीन मुख्यमंत्री, तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री और यहां तक कि तत्कालीन प्रधानमंत्री को भी गवाही के लिए बुलाया गया था। कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राज्य के यूनीफाइड कमांड के प्रमुख हैं और इस नाते झीरम कांड के बारे में उनके पास बहुत सी ऐसी सूचनाएं हो सकती हैं जो अब तक सामने नहीं आ पाई हैं।