
अक्सर लोग टोल प्लाजा से गुजरते वक्त कैश पेमेंट ही करते हैं, लेकिन सरकार जल्द ही टोल प्लाजा की लंबी-लंबी लाइन से छुटकारा दिलाने एक योजना पर काम कर रही है, अगर सरकार की यह योजना परवान चढ़ी, तो आपकी जेब पर 10 से 20 प्रतिशत पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
इस योजना के तहत मेट्रो सिटीज में टोल प्लाजा पर नकद भुगतान करने पर सरचार्ज लगाया जा सकता है। यह सरचार्ज 10 से 20 प्रतिशत तक हो सकता है। सरकार चाहती है कि इस लोगों की आदत में सुधार होगा और फास्टैग्स के जरिए इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग को बढ़ावा मिलेगा।
असल में टोल प्लाजा पर नकद भुगतान से न केवल वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती हैं, साथ ही वहां रुकने वाली गाडिय़ों से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता है। वहीं अगर सरकार फास्टैग्स की योजना को अमल में लाती है कि तो फिलहाल ई-टोलिंग के लिए FASTag पर मिल रही छूट खत्म हो सकती है। वहीं अब इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग के लिए बेस रेट तय किए जा सकते हैं और कैश पेमेंट पर सरचार्ज लगाया जा सकता है।
टोल नीति में होगा शामिल
नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एनएचएआई की तरफ से तैयार की जा रही टोल नीति में इस प्रस्ताव को शामिल किया जा सकता है। फास्टैग्स को 2014 में शुरू किया गया था और कार की विंडशील्ड पर लगे RFID टेक्नोलॉजी वाले स्टिकर की मदद से बिना गाड़ी रोके डिजिटल भुगतान किया जा सकता है।
केन्द्रीय सडक़, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का कहना है कि सरचार्ज बेस रेट का 10 से 20 प्रतिशत तक हो सकता है। जिसमें टोल से जुड़ी बहुत सी कीमतों को शामिल किया जायेगा।
फास्टैग लगाना जरूरी
इससे पहले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 27 जून को लोकसभा में बताया था कि 1 दिसंबर 2017 से बिकने वाली गाडिय़ों पर फास्टैग लगाना जरूरी है।
साथ ही, गाडिय़ों पर लगाया जाने वाला यह फास्टैग नेशनल परमिट कैटेगरी का होगा। फास्टैग बेचने के लिए 22 बैंको को अधिकृत किया गया है। इसके अलावा बैंक न्यूट्रल NHAI FASTag भी पेट्रोल पंपों और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिये बेचे जायेंगे।
कैसे करता है काम
इस डिवाइस की मदद से टोल प्लाजा पर रोके बिना ही सीधे पेमेंट हो जाती है। यह डिवाइस कार की वाहन की विंडस्क्रीन पर लगाई जाती है और रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी की मदद से चलते हुए ही सीधे टोल के पैसे कट जाते हैं और वाहन रोकने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
यह भी देखें :
WORLD CUP टीम में न चुने जाने से इस कदर दुखी हुआ ये खिलाड़ी…ले लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास…