Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में अब तक 9 कोरोना संक्रमित की मौत… प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 928… अब तक मिले कुल 1768… स्वास्थ्य मंत्री ने जारी की संशोधित रिपोर्ट…

रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि आज 16 जून सुबह 6 बजे तक प्रदेश में कुल 1768 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है।
जिनमे से 928 मरीजों का इलाज प्रदेश के अलग अलग कोविड अस्पतालों में हो रहा है। वही स्वास्थ्य मंत्री ने एक बुरी खबर भी सांझा की है कि प्रदेश में एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है।
आपको बता दे कि प्रदेश में अब तक 831 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके है।
Sharing the updated report of COVID-19 in Chhattisgarh, up till morning today.
Extremely sad to have lost one more person to the COVID pandemic.
We will however continue to care for the people of Chhattisgarh with renewed commitment. pic.twitter.com/jMzSEKt20A
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) June 16, 2020





