Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : वाहन चेकिंग के दौरान फिर मिले साढ़े 6 लाख रुपए कैश

भिलाई। नंदिनी रोड में आज जारी वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 6 लाख 54 हजार की रकम मिलते ही पुलिस सकते में आ गई। पूछताछ में पता चला कि उक्त पैसा एक निजी अस्पताल का है। बहरहाल पुलिस जांच कर रही है कि पैसा कहां से आ रहा था और इसे कहां ले जाया जा रहा था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नंदिनी रोड में आज चल रहे वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 6 लाख 54 हजार की नगदी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों के कान खड़े हो गए। आरएएफ और छावनी पुलिस की संयुक्त टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उक्त रकम बरामद किया गया।

प्रारंभिक जानकारी मिली है कि उक्त रकम एक निजी अस्पताल का है, जिसे बैंक में जमा कराने के लिए ले जाया जा रहा था। बहरहाल पुलिस इस जानकारी की तस्दीक कर रही है कि क्या वाकई में पैसा अस्पताल का है? ज्ञात हो कि कल बेरोजगार चौक में भी इसी तरह करीब डेढ़ लाख की रकम बरामद की गई थी। चुनाव के मद्देनजर तथा नगदी के लेनदेन पर इन दिनों टेड़ी नजर रखी जा रही है।

यह भी देखे :  बैंक के जरूरी काम जल्द ही निपटा लें, अक्टूबर-नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, हो सकती है कैश की किल्लत

Back to top button
close