क्राइमदेश -विदेश

पीएनबी : महाघोटाला इतना कि इंश्योरेंस कवर भी नहीं हो पाएगा, आखिर क्यों…

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक के महाघोटाले में बैंक की बैलेंस शीट पूरी तरह से गड़बड़ा जाएगी। आशंका जताई जा रही है कि इस वित्तीय वर्ष में बैंक को इससे काफी नुकसान भी हो सकता है। बैंक को सबसे बड़ा नुकसान इस बात का होगा कि उसने इतना बड़ा इंश्यारेंस कवर भी नहीं है कि कुछ पैसा कंपनी से मिल सके। आपको बता दें कि 114 अरब के घोटाले की भरपाई अगर इंश्यारेंस कंपनी करेगी तो वह केवल 0.70 फीसदी ही होगा यानी मात्र दो करोड़ रुपए का कवर ही पीएनबी ने ले रखा है। बैंक ने फिलहाल इस तरह के फ्रॉड से होने वाले नुकसान के लिए किसी तरह का कोई इन्श्योरेंस कवर नहीं ले रखा है। बैंक ने केवल पिछले दो साल से ही इन्श्योरेंस कवर ले रखा है। जहां अन्य सरकारी और प्राइवेट सेक्टर बैंकों ने अलग-अलग मदों जैसे कि ट्रेड फाइनेंस, बिल डिस्काउंटिंग और साइबर इन्श्योरेंस के लिए कवर ले रखा है, वहीं पीएनबी के पास इस तरह का कोई इन्श्योरेंस कवर नहीं ले रखा है।
पीएनबी ने यूनाइटेड इंडिया इन्श्योरेंस से 40 फीसदी कवर ले रखा है, वहीं बाकी का 60 फीसदी कवर 3 अन्य पीएसयू इन्श्योरेंस कंपनियों से ले रखा है। अकेले यूनाइटेड इन्श्योरेंस को पीएनबी हर साल 5 करोड़ रुपये प्रीमियम के तौर पर देता है। इसमें भी केवल आगजनी, प्रॉपर्टी को नुकसान और बाहर से होने वाले फ्रॉड को कवर किया जाता है। बैंक के अंदर से होने वाले फ्रॉड के लिए केवल 2 करोड़ रुपये का कवर लिया है, जिससे इतने बड़े घोटाले की भरपाई होना मुश्किल है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471