छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में कंट्रोल में आया कोरोना… 500 से कम नए मरीज, केवल 6 मौत… 22 जिलों में एक भी मौत नहीं…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर की परिस्थितियों में तेजी से सुधार हो रहा है। प्रदेश में रविवार को 459 नये मरीज मिले है, जबकि 949 मरीज स्वस्थ्य हुए है। वहीं केवल 6 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 13 हज़ार रह गए है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा 45 मरीज बस्तर में मिले, बीजापुर में 37 जबकि बिलासपुर में मात्र 5 नए केस आये हैं। मौतों की बात करें तो आज 22 जिलों में आज एक भी मौत नहीं हुई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर के नियंत्रण के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य में पहली बार 13 जून 2021 को पाजिटिविटी दर 1.5 प्रतिशत से नीचे दर्ज की गई है। इसी तरह मृत्यु के दैनिक मामलों की संख्या भी पहली बार सिंगल डिजिट में, 06 दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना की परिस्थितियों में तेजी से सुधार हो रहा है।

Back to top button
close