Breaking Newsखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

EXCLUSIVE VIDEO: आरंग मोड़ पर भीषण हादसा…अब तक 4 की मौत…10 से ज्यादा घायल…

रायपुर। रायपुर-सरायपाली मार्ग पर आज दोपहर आरंग मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं लगभग 15 लोग घायल हो गए हैं। बस रायपुर से सरायपाली जा रही थी। बस जीत ट्रैवल्स की की है। बस में कुल 35 लोग सवार थे। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 पर आरंग मोड़ के पास हुआ।




बताया जा रहा है कि आरंग मोड़ के पास सरायपाली की तरफ से आ रही बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में घटना स्थल पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई। घायलों को आरंग के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर भेजा गया है। रायपुर लाते समय राश्ते में ही तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों के नाम नम्रता पटेल पटेवा के ग्राम नरतोरा, तानिया सलूजा झलप, योग्यता साहू झलप एवं नेपाल राणा केंदुधार सराईपाली बताया जा रहा है। घटना आरंग महासमुन्द बाई पास की है।

यह भी देखें : 

विधायक देवेंद्र ने उठाया हुडको की लीज व रजिस्ट्री का मुद्दा…

Back to top button
close