Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आया ये बड़ा फैसला… 4 मई को होने वाली परीक्षाएं…

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक बार फिर से 4 मई से 8 मई के मध्य होने वाली दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं का समय बदल दिया है।

सचिव माशिमं द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक की मुख्य परीक्षा 2020 की नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए कुछ परीक्षाएं स्थगित की गई थी।



जिसकी संशोधित समय-सारणी जारी करते हुए दिनांक 4 मई से 8 मई तक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया था।

वर्तमान में राज्य भर में 3 मई तक लॉकडउन के मद्देनजर शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी संशोधित समय सारणी जिसके द्वारा मंडल की हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की शेष परीक्षाएं दिनांक 4 मई से 8 मई तक आयोजित की जानी थी, ये समस्त परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है, परीक्षाओं की नई समय-सारणी बाद में घोषित की जाएगी।

Back to top button