छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगवायरलसियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : सिर्फ एक मिनट की देरी…और नामांकन भरने से चूक गया ये उम्मीदवार!

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तृतीय चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिले का गुरुवार 4 अप्रैल को अंतिम दिन था। इस दिन नामांकन भरने वाले सारे प्रत्याशियों को तीन बजे तक का समय दिया गया था।

इसमें जितने भी प्रत्याशी तय सीमा में पहुंचे, सबका नामांकन जमा हो गया, लेकिन एक ऐसा भी प्रत्याशी है, जो सिर्फ एक मिनट की देरी से नामांकन भरने से चूक गया। लिहाजा उसके चुनाव लडऩे की उम्मीदों पर पानी फिर गया।



ये प्रत्याशी है कोरबा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय नामांकन भरने की चाहत रखने वाले ओमप्रकाश जायसवाल। दरअसल, कोरबा जिले के पाली निवासी ओमप्रकाश जायसवाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय समय रहते पहुंच गये।

लेकिन उनके प्रस्तावक-समर्थक एकत्र नहीं हो पाये। वहीं जब उनके प्रस्तावक-समर्थक कार्यालय पहुंचे तो तीन बज चुका था। ओमप्रकाश जायसवाल निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में प्रवेश करने लगे, तब एक मिनट देर हो चुकी थी। उन्हें कक्ष के दरवाजे पर रोक दिया गया।
WP-GROUP

ओमप्रकाश जायसवाल ने बताया कि उन्होंने नामांकन दाखिले की अनुमति भी मांगी, मगर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विलंब का हवाला देकर नामांकन की इजाजत नहीं दी। ओमप्रकाश जायसवाल ने स्वीकार किया कि वास्तव में उन्हें एक मिनट की देर हो चुकी थी।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र में तृतीय चरण में 23 अपे्रल को चुनाव होना है। 28 मार्च से अधिसूचना जारी होने के साथ चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि चार अपे्रल थी और शाम तीन बजे तक का समय तय था।

यह भी देखें : 

जल्दी कीजिए…इस कंपनी ने कम कर दी है स्मार्टफोन की कीमतें… 100, 200 नहीं…इतनी रुपए सस्ती हुई…

Back to top button
close