ट्रेंडिंगवायरल

ओह तेरी की! VIDEO में देखें बिच्छु कैसे छोड़ता है अपना जहर… क्लिप देख हैरान रह जाएंगे आप…

धरती पर एक से बढ़कर एक जीव पाए जाते हैं. इनमें से कुछ जहरीले होते हैं और कुछ साधारण. जहरीला शब्द सुनते ही आमतौर पर हमारे दिमाग में सांप का ख्याल आ जाता है, लेकिन हम जिस जहरीले जीव की बात कर रहे हैं वो है एक बिच्छू. बिच्‍छू का डंक जितनी तेजी से लगता है उतनी ही तेजी से इसका शरीर में तेजी से फैलता है, लेकिन क्या आपने देखा है कि बिच्छु अपना जहर कैसे छोड़ता है?

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक काले बिच्छू का वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें आप साफ-साफ देख सकते हैं कि आखिर वह कैसे जहर छोड़ता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि काले रंग का एक बिच्छु धावा बोलने की पोजिशन में खड़ा आता है और अचानक से झड़के से अपनी पूंछ से जहर की एक धार छोड़ता है. जिसके बाद वो फिर अपनी पूंछ को एकदम सीधी खड़ी कर लेता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शन कमेंट्स में भी दिए.

Back to top button