क्राइमवायरल

वीडियो, वैलेंटाइन डे पर गार्डन में प्रेमियों से मारपीट

जबलपुर में वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों पर संस्कृति बचाने क गुहार लगाने वाले युवको को कहर टूटा। यहां कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने देवताल उद्यान के बाहर प्रेमी जोड़ों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट भी कर दी। वैलेंटाइन के मौके पर गार्डन पहुँचे विभिन्न संगठनों के लोगों ने वहां मौजूद लड़के-लड़कियों को धमकाया और उनकी शादी कराने की धमकी भी दी। संगठन के लोगो विरोध करने वालों को धमका रहे थे। वीडियो में तो एक युवक के साथ मारपीट करते हुए लड़के नजर आ रहे हैं। गार्डन में जब विवाद बढ़ गया तो किसी ने फोन पर पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुँची टीम ने मामले को शांत करवाया।

Back to top button