देश -विदेशव्यापारस्लाइडर

ATM संकट: इस महीने के अंत तक बंद हो सकते हैं देश के आधे एटीएम…जाएगी हजारों नौकरियां…

नई दिल्ली। इस महीने के अंत तक देश के आधे एटीएम बंद हो सकते हैं। कंफेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री की तरफ से ये सूचना आई है। इंडस्ट्री ने एटीएम बंद होने के पीछे की वजह तकनीकी अपग्रेड को बताया है।

देश में करीब 2.38 लाख एटीएम हैं जिसमें से करीब 1.13 लाख एटीएम बंद हो सकते हैं। एटीएम बंद होने से हजारों नौकरियों पर असर पड़ेगा। बता दें कि सीएटीएमआई इस बात की आशंका पिछले साल भी जता चुका है।



सीएटीएमआई ने बयान में कहा कि जो एटीएम बंद हो सकते हैं, उनमें से अधिकांश गैर-शहरी क्षेत्रों के होंगे। इससे वित्तीय समावेशन की कोशिशें प्रभावित हो सकती हैं क्योंकि लाभार्थी एटीएम का इस्तेमाल सरकारी सब्सिडी निकालने के लिए भी करते हैं।

सीएटीएमआई ने कहा कि एटीएम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड समेत हाल में हुए रेगुलेटरी बदलावों, कैश मैनेजमेंट स्टैंडर्ड को लेकर अध्यादेशों और कैश लोडिंग के कैसेट स्वैप मैथड से एटीएम ऑपरेट किया जाना नुकसानदेह हो जाएगा। नतीजतन इन्हें बंद करना पड़ेगा। सीएटीएमआई ने अनुमान जताया कि केवल नए कैश लॉजिस्टिक्स और कैसेट स्वैप मैथड से एटीएम इंडस्ट्री पर 3 हजार करोड़ रुपये की लागत का बोझ पड़ेगा।
WP-GROUP

सीएटीएमआई के मुताबिक, इंडस्ट्री की स्थिति में सुधार लाने का एक ही रास्ता है और वह यह कि अनुपालन की अतिरिक्त लागत का बोझ उठाने के लिए बैंक आगे आएं। अगर एटीएम डिप्लॉयर्स को बैंकों द्वारा इन इन्वेस्टमेंट्स का मुआवजा नहीं मिलता है, तो संभावना है कि कॉन्ट्रैक्ट सरेंडर करने के हालात पैदा हो जाएं और बड़े पैमाने पर एटीएम बंद करने पड़ें।

यह भी देखें : 

BREAKING: 13 हजार करोड़ के PNB घोटाले का आरोपी नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार…कोर्ट में किया जाएगा पेश…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471