Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
TRANSFER BREAKING: वन विभाग में 23 अफसरों के प्रभार में फेरबदल… देखें सूची…

रायपुर. राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर IFS अफसरों के ट्रांसफर किये हैं। सस्पेंशन से लौटे एसएस बजाज को लघु वनोपज संघ का अपर प्रबंध संचालक बनाया गया है। वहीं पीसी पांडेय अब APCCF कार्य आयोजना होंगें।
राज्य सरकार ने कुल 23 IFS अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये हैं। CCF एसएसडी बड़गैय्या को रायपुर से कांकेर का सीसीएफ बनाया गया है, वहीं जनकराम नायक कांकेर सीसीएफ से रायपुर सीसीएफ बनाये गये हैं।