Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलसियासत

स्वास्थ्य विभाग का एक और अफसर हो सकता है कांग्रेस में शामिल…

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग में एक महत्वपूर्ण पद पर अपनी सेवाएं दे रहे एक वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही कांग्रेेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। संभवत: आज शाम तक उनके कांग्रेस प्रवेश की अधिकृत पुष्टि भी हो जाएगी।
कांग्रेस सूत्रों की माने तो रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सीएमएचओ के पद पर रह चुके यह अफसर पिछले विधानसभा चुनाव में भी टिकट की आस लिए हुए थे।

लेकिन तब भाजपा ने उनको मौका नहीं दिया था, लिहाजा इस बार वे विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सत्तासीन भाजपा द्वारा मौका नहीं दिए जाने के बाद इस बार वे कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं।

बताया जाता है कि इस अफसर के कांग्रेस प्रवेश के लिए पीसीसी से भी हरी झंडी मिल चुकी है, संभवत: आज शाम-रात तक इनके कांग्रेस प्रवेश की अधिकृत पुष्टि हो जाएगी। कांग्रेस दल में शामिल होते ही स्वास्थ्य विभाग के इस अफसर द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने की तैयारी भी है। (एजेंसी)

यह भी देखें : एक और पूर्व IAS कांग्रेस में, कुनकुरी सीट से बनाए जा सकते हैं उम्मीदवार 

Back to top button
close