Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
राजधानी में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग…लाखों का सामान जलकर स्वाहा…

रायपुर। राजधानी के खमारडीह स्थित एक कपड़े की दुकान में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग से लाखों का समाज जल कर स्वाहा हो गया।
खमारडीह स्थित एक कपड़े की दुकान में आज सुबह भीषण आग की लपटे उठता देख आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड व थाने में दिया। घटना स्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां आग पर काबू पाया।
पुलिस की टीम घटना स्थल पर जांच में लगी है। प्रारंभिक जांच में कपड़ा का शोरुम का ताला टूटा हुआ पाया गया है। आग में लाखों रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गया है। अभी यह पता नही चल पाया है की आग कैसे लगी व कितना नुकसान हुआ है।
यह भी देखें :
परिजन समझ रहे थे उनके बच्चे पढ़ने गए हैं…लेकिन यहां थे बंधक…दो व्यापारी करवाते थे मजदूरी…