सियासत

अगुस्टा वेस्टलैंड पर बोले पुनिया- सुको के फैसले को क्लीन चिट न समझे भाजपा

रायपुर। अगुस्टा वेस्टलैंड हेलीकाप्टर खरीदी में गड़बड़ी मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसआईटी की जांच याचिका खारिज करने पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि भाजपा सरकार इसे क्लीन चिट न समझे। क्योंकि आरोप अभी भी यथावत है। पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ऊपर अगुस्टा मामले में एसआईटी जांच के लिए लगाई गई याचिका सुप्रीम कोर्ट ने जरूर खारिज की है, पर मुख्यमंत्री इस गलतफहमी में न रहे कि उन्हें क्लीन चिट मिल गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोप अभी भी यथावत बने है। इस मामले की जांच अभी भी सीबीआई या ईडी कर सकती है।

Back to top button
close