Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
छत्तीसगढ़: रमन सिंह के लेटर का रुचिर गर्ग ने दिया जवाब… अब ओपी चौधरी ने पत्र लिखकर मीडिया सलाहकार को बताई लोकतंत्र की मर्यादा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से लड़ाई के बीच लेटर वॉर शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कुछ सुझाव देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा था।
जिसके बाद राजनैतिक माहौल गरम हो गया और सीएम के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग ने पत्र लिखकर रमन सिंह के पत्र का जवाब दिया है।
अब इस पत्र में एक और पत्र जुड़ गया है, जब पूर्व कलेक्टर और भाजपा के सदस्य ओ पी चौधरी ने लेटर लिखकर सीधे-सीधे रुचिर गर्ग पर निशाना साधा है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि पूर्व सीएम ने वर्तमान सीएम को पत्र लिखा था जिसका जवाब सलाहकार दे रहें हैं, क्या यह लोकतांत्रिक है? श्री चौधरी ने कई बातों का उल्लेख करते हुए अपना यह पत्र सलाहकार महोदय को लिखा है।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/04/letter-ruchir-garg.-1.pdf” title=”letter ruchir garg. 1″]