
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने एक बार फिर भारतीय खिलाडिय़ों पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय खिलाड़ी सिर्फ अपने शतक और रिकॉर्ड के लिए खेलते हैं। जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसे नहीं थे वे अपने देश के लिए खेलते थे।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का मानना है कि जिन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ उन्होंने खेला, वे सिर्फ अपने लिए शतक जमाते थे जबकि पाकिस्तानी टीम में इसके उलट था। इंजमाम उल हक रमीज राजा के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए उक्त बाते कहीं हैं।
इंजमाम उल हक ने कहा-जब हम भारत के खिलाफ खेलते थे तो कागजों पर उनकी बल्लेबाजी हमसे मजबूत थी। हमारे बल्लेबाज 30 या 40 रन भी बनाते थे तो वह टीम के लिए होते थे, लेकिन भारत के खिलाड़ी शतक भी बनाते थे तो अपने लिए ही बनाते थे।
उन्होंने कहा-यह दोनों टीमों के बीच फर्क था। इंजमाम ने 1992 वल्र्ड कप विजेता कप्तान और पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान की कप्तानी में पदार्पण किया था। उन्होंने कहा कि खराब फॉर्म में चल रहे खिलाडिय़ों का भी जिस तरह से वह बचाव करते थे, उनकी सभी बहुत इज्जत करते थे।
उन्होंने कहा, ‘इमरान भाई बहुत तकनीकों में नहीं पड़ते थे, लेकिन उन्हें पता था कि टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे कराना है। उन्होंने हमेशा अपने खिलाडिय़ों का साथ दिया और इसी वजह से महान कप्तान बने।
इंजमाम ने अपने वनडे करियर में 120 टेस्ट और 378 वनडे खेले थे। इंजमाम को दवाब की स्थिति का सामना करने के लिए जाना जाता था। इंजमाम ने 2003 से 2007 तक पाकिस्तान की कप्तानी की थी।