
जगदलपुर। दरभा ब्लॉक के दुकारूपारा स्कूल के शिक्षक को शराब पीकर स्कूल आना महंगा पड़ गया। छोटे-छोटे बच्चों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। बताया गया कि शिक्षक खेमसिंह कंवर हमेशा नशे में धुत्त रहते हैं। कल भी वह नशे की हालत में स्कूल पहुंचे और वहीं सो गए। इस दौरान बच्चों ने उन्हें उठाने की कोशिश भी की पर वे नहीं उठे।
इन क्षेत्रों में अधिकारी जांच करने कभी नहीं पहुंचते। यही वजह है कि इन क्षेत्रों में काम करने वाले शिक्षक व कर्मचारी प्राय: मनमानी किया करते हैं। पर कल शिक्षक की किस्मत खराब निकली और स्कूल समन्वयक सत्यनारायण सोनवानी औचक निरीक्षण पर पहुंच गए।
नशे में धुत्त शिक्षक को सबक सिखाने पहले तो उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में छड़ी थमाई और नशेड़ी शिक्षक की पिटाई करवाना शुरू कर दिया। इस मामले की जानकारी दरभा तहसीलदार मनहरण राठिया को दी गई, जिसके बाद तहसीलदार ने शिक्षक का मुलायजा करवा कर उस पर कार्रवाई की है।
यह भी देखें : डैंड्रफ से परेशान हैं तो घबराइए नहीं….इन घरेलू उपायों में छुपा इसका समाधान…