क्राइमदेश -विदेश
एक और घोटाला : दिल्ली की हीरा निर्यातक कंपनी ने बैंक से ठगे 389 करोड़

नई दिल्ली। पीएनबपी महाघोटाले के बाद अब राजधानी क्षेत्र स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में करीब 389 करोड़ 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले में दिल्ली के हीरा निर्यातक कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हरियाणा स्थित गुरुग्राम के सेक्टर-32 स्थित ओबीसी बैंक के ब्रांच से यह फर्जीवाडा हुआ है। लिहाजा बैंक के एजीएम स्तर के अधिकारी ने इस मामले की जानकारी सीबीआई को लिखित तौर पर दी और सीबीआई ने मामला दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है। बैंक द्वारा इस मामले की जानकारी पिछले साल 16 अगस्त को दी गई थी। इस फर्जीवाड़े की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई ने दिल्ली के ज्वेलर समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।