ट्रेंडिंगवायरल

WhatsApp तो उपयोग करते ही होंगे आप…तो आप ही के लिए है ये खबर…जरूर पढ़ें

कोरोना लॉकडाउन के कारण देश भर के लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे समय में सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। हाल में आए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल वॉट्सऐप का किया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियां और विडियोज शेयर कर रहे हैं। साथ ही वॉट्सऐप स्टेटस पर भी विडियो स्टेटस की संख्या काफी बढ़ गई है।
ऐसे में इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp ) ने अपने सर्वर लोड को कम करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप नया फीचर जारी कर रही है, जिसके तहत यूजर्स Status पर लंबे विडियोज अपडेट नहीं कर पाएंगे।
अब सिर्फ 15 सेकंड का वॉट्सऐप स्टेटस
वॉट्सऐप से जुड़ी जानकारियां शेयर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप ने वॉट्सऐप स्टेटस पर विडियोज पोस्ट करने की नई टाइम लिमिट तय कर दी है। इसके मुताबिक, भारत में अब यूजर्स 15 सेकंड से ज्यादा लंबा विडियो स्टेटस पर नहीं अपडेट कर पाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए ही लाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ऐसा सर्वर ट्रैफिक को कम करने के लिए किया गया है।

Back to top button
close