
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित साईंस कॉलेज मैदान में 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। राज्यपाल अनुसूईया उइके इस महोत्सव का उद्घाटन करेगी तथा अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी विशिष्टि अतिथि के रूप में इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने आज यहां आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव से पहले प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर इसका आयोजन किया।
जिसमें विजयी युवाओ को जिला स्तर पर मौका दिया गया। उनमें विजयी युवाओं को अब राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में मौका दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर स्थान दिलाने के उद्देश्य से इस युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस युवा महोत्सव में पहले 18 विधाओं में विविध कार्यक्रम होते थे लेकिन इस बार 37 विधाओं में 821 विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इनमें मुख्य रूप से पारंपरिक लोक-नृत्य, लोक गीत, एकांकी नाटक, क्वज प्रतियोगिता, चित्रकला, निबंध, तत्कालिक भाषण, छत्तीसगढ़ी परिधानों पर आधारित फैंशन प्रतियोगिता आयोजित होगी।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों पर आधारित फूड फेस्टिवल का आयोजन होगा।च्च् श्री पटेल ने बताया कि युवा महोत्सव के दौरान खो-खो, कबड्डी के अलावा ग्रामीण पृष्ठभूमि के परम्परागत खेल भौंरा, फगड़ी, गेंड़ी दौड़-चाल की प्रतियोगिता की जाएगी।
महोत्सव में शास्त्रीय नृत्य, मणिपुरी, ओडि़सा, भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी के साथ शास्त्रीय संगीत की प्रतियोगिता भी होगी। इसके अलावा सितार, बांसुरी, गिटार, तबला, वीणा, हारमोनियम, मृंदगम वादन की प्रतियोगिता भी होगी।
उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान विकास कार्यों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी राज्य के पर्यटन एवं पुरातात्विक स्थलों के संबंध में होगी। युवा महोत्सव के लिए विभिन्न जिलों से आये करीब सात हजार से अधिक प्रतिभागियों के ठहरने एवं भोजन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
भोजन के लिए तीन विशाल डोम बनाए गए है। प्रत्येक डोम में करीब दो हजार लोग की खाने की व्यवस्था रहेगी। महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से तीन हजार जवान तैनात रहेंगे।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : छात्रों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे परीक्षा पर चर्चा…