ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

सेंसर बोर्ड ने ठाकरे के सीन्स पर चलाई कैंची…

साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म यानी ठाकरे का जबरदस्त ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर मुंबई में रिलीज किया गया था। ट्रेलर के आते ही फिल्म में दिखाए गए भाषणों को लेकर विवाद शुरू हो गए। इस दौरान साउथ के स्टार सिद्धार्थ ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ट्वीट करते हुए कई बातें बोली थीं। जिसके बाद अब सेंसर की तरफ से फिल्म के कई सीन्स को भी कट कर दिया गया है।

सीबीएफसी के अधिकारी तुषार करमाकर ने कहा है कि बिना किसी विवाद के फिल्म में बदलाव किए गए हैं। करमाकर ने कहा-फिल्म ठाकरे के मराठी ट्रेलर में कुछ ऑडियो में बदलाव करने का सुझाव दिया गया था। ये फैसला फिल्म निर्माता और सेंसर बोर्ड की सहमति से लिया गया है। जहां तुषार करमाकर ने कहा यह कदम कोई विवाद पैदा करने के लिए नहीं है जो कि है ही नहीं। उन्होंने कहा कि इस समय फिल्म के ट्रेलर और प्रोमो प्रमाणित किए गए हैं और इसमें बदलाव निर्माताओं के पारस्परिक सहमति से लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सही प्रमाणन प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।

यह भी देखें : द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म के कास्ट की सुरक्षा चाहते हैं बीजेपी प्रवक्ता, गृह मंत्री को लिखा पत्र 

Back to top button
close