भगवान राम पर विवादित बयान: फिल्म आलोचक कत्ती महेश हैदराबाद से निकाले गए

हैदराबाद। तेलंगाना के डीजीपी महेंदर रेड्डी ने कहा कि फिल्मी आलोचक कत्ती महेश को हैदराबाद से निष्कासित कर दिया गया है। कत्ती महेश को छह माह के लिए हैदराबाद से निकाला गया है। कत्ती महेश ने एक टीवी चैनल में भगवान श्रीराम पर विवादास्पद बयान दिया था। इसी के चलते कत्ती के खिलाफ अनेक जगहों पर हिंदू धर्म के भावनाओं को ठेस पहुंचाये जाने के मामले दर्ज किए गए है। डीजीपी ने मीडिया से कहा कि पिछले चार सालों से प्रदेश में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए तेलंगाना पुलिस कड़ी मेहनत कर रही है. मगर कुछ लोगों के कारण हालत पर प्रश्न चिह्न लग गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कत्ती महेश को हैदराबाद से बहिष्कार कर दिया गया है।
डीजीपी ने कहा कि कत्ती महेश ने टीवी चैनल और सोशल मीडिया में विवादास्पाद बयान देते आ रहे हैं। इसके चलते कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि अगर कत्ती महेश कानून का उल्लंघन करके हैदराबाद में प्रवेश करते है तो तीन साल की सजा भी हो सकती है। साथ ही तेलंगाना के सभी जिलों में कत्ती महेश के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या अन्य माध्यामों में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कार्यक्रम प्रसारित करने वाले मीडिया को भी नोटिस भेजा जाएगा।
यह भी देखे – महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत डिग्री मामला, डीएसपी का रैंक वापस, अब बन सकती है सिपाही, सरकार ने लिखा लेटर