छत्तीसगढ़ : मनाही के बाद भी कार लेकर निकल पड़े दो बिगड़े नवाब… आए पुलिस की गिरफ्त में…फिर…

कोरबा। अब तक भले ही यह कहा जाता रहा कि कोरोना से डरे नहीं पर हालात ऐसे निर्मित होते जा रहे हैं कि अब डर जरूरी है। लोगों के जान बचाने के अभियान में पुलिस के जवान योद्धा की तरह मैदान में डटे हैं। जीवन रक्षा के लिए ही हमें घरों में रहने कहा जा रहा। इसके बावजूद कुछ ऐसे भी है, जो इस गंभीर मौके पर भी बाज नहीं आ रहे । समझाइश काम ना आते देख पुलिस ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है ।कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा सुनालिया चौक के पास रात को लोगों को घरों में रहने समझाइश दे रहे थे, इस बीच दो बिगड़े नवाब हुज्जत बाजी करते हुए पुलिस से अभद्रता की, इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा । पुलिस ने उन्हें सबक सिखाते हुए कंबुच्ची कराई।
रात को धारा 144 का पालन करने में पुलिस सुनालिया चौक में जुटी थी। इस बीच कार में दो बिगड़े नवाब गुजरे। उन्हें रोक कर पुलिस कर्मी बाहर नही घूमने की समझाइस दे रहे थे, पर वे उल्टे पुलिस कर्मियों से उलझने लगे। यह देख कोतवाल दुर्गेश शर्मा ने युवकों को गाड़ी से नीचे उतारा और उनकी जमकर खबर लेते हुए 30 बार उठक बैठक करवाया। पुलिसकर्मी इसकी गिनती लगाते रहे। यही नही धारा 144 का उल्लंघन नहीं करने का बांड भी भरवाया गया। पुलिस ने कफ्र्यू के दौरान घुमते पाए गए लोगों को भी कान पकड़वा कर गलती की स्वीकारोक्ति कराई।