छत्तीसगढ़स्लाइडर

CG- बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वारदात की वजह..!

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां धान व जमीन बंटवारे की बात पर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। उसके पेट में बसुला से वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे ईलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बैस्कीमुड़ा का रहने वाला अर्जुन पैंकरा 37 साल घर में धान व जमीन का बंटवारा मांग रहा था। तभी उसके छोटे भाई अरविंद पैंकरा के साथ उसका विवाद हो गया। जिससे अरविंद पैंकरा ने लकड़ी छिलने वाले बसुला से उसके पेट पर वार कर दिया। इससे अर्जुन पैंकरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद अर्जुन के परिजन उसे गंभीर हालत में ईलाज के लिए अशर्फी देवी अस्पताल लाए। जहां डाॅक्टर नहीं होने से वे मानव भवन लाॅज में ठहर गए।

इसके बाद फिर से उसे अस्पताल ले गए। जहां डाॅक्टर उपस्थित नहीं होने से निजी अस्पताल ले गए। अर्जुन के चोट को देखकर डाॅक्टर ने गहरा जख्म होने से ईलाज नहीं होने की बात कही, तो वे अर्जुन को लेकर वापस बैस्कीमुड़ा ला रहे थे कि रास्ते में अर्जुन की मौत हो गई।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471