देखिए रितिक का बिहारी अवतार, शायद ही पहचानेंगे आप

फिल्म सुपर-30 की शूटिंग वाराणसी के रामनगर किले में शुरू होने पर बॉलिवुड स्टार रितिक रोशन बिहारी लुक में नजर आए। जहां किले के पिछले हिस्से में स्थित खिड़किया घाट पर सूर्य को अर्घ्य देने का सीन शूट किया गया। रितिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पहली जो फोटो शेयर की उसमें उनके बिहारी अवतार ने हर किसी को हैरान कर दिया।ऐसे शूटिंग देखने को रामनगर किले के बाहर सुबह से ही जबरदस्त भीड़ लगी रही। मगर रितिक की एक झलक पाने को बेकरार फैन्स की इच्छा पूरी नहीं हो पाई। वहीं पटना से आए सुपर 30 के पांच छात्रों को भी निराश होना पड़ा। इसके साथ ही भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस के साथ प्राइवेट बाउंसरों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। यहां बता दें कि फैंटम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म सुपर-30 के डायरेक्टर विकास बहल हैं। जिसमें रितिक रोशन पटना के सुपर 30 कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार की भूमिका में नजर आएंगे। ऐसे इसमें आनंद कुमार के जीवन के हर उतार-चढ़ाव को दिखाने की कोशिश की जा रही है।