मनोरंजन
दो दशक तक और काम करने की उम्मीद है करीना को

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा है कि फिल्म उद्योग में उनका सफर बहुत शिक्षाप्रद व समृद्ध रहा है और वह बॉलीवुड में अगले दो दशकों तक और काम करना चाहती हैं. करीना ने कहा, यह सम्मानजनक रहा है और मैं कहूंगी कि बेहद अच्छा रहा है. 18 वर्ष हो चुके हैं और सफर जारी है. मुझे यहां अगले दो दशक तक और काम करने की उम्मीद है. फिल्म उद्योग में साल 2000 में रिफ्यूजी से पदार्पण करने वाली करीना ने जब वी मेट, कभी खुशी कभी गम, तलाश: द हंट बिगेन्स.., युवा, ओमकारा और उड़ता पंजाब जैसी सफल फिल्मों में काम किया है. साल 2016 में मां बनने के बाद करीना अब शशांक घोष की वीरे दी वेडिंग में दिखेंगी. यह फिल्म एक जून को रिलीज होगी.