क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : इलाज के बहाने डॉक्टर ने की महिला से छेड़छाड़….बेहोश कर…

रायपुर। मानव सेवा में चिकित्सा सेवा का सर्वोपरि स्थान है लेकिन डॉक्टर ही जब सेवा के बहाने बीमार मरीज से शारीरिक छेड़छाड़ कर अवैध संबंध स्थापित करें तो इससे ज्यादा शर्मनार और कुछ नहीं हो सकता।



आरंग थाने से मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीया पीडि़ता आरंग के एक डॉक्टर के क्लिनिक में तबीयत खराब होने के कारण अपना इलाज कराने पहुंची थी। प्रार्थिया के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी डॉक्टर ने चेकअप के बहाने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी।


WP-GROUP

मना करने पर आरोपी ने उसे पीने की दवाई दी। जिसे पीने के बाद वह क्लिनिक में बेहोश हो गई। बेहोशी की अवस्था में ही आरोपी ने अपनी मरीज के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया जिसके चलते उसे दो माह का गर्भ ठहर गया। उक्त वारदात पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आरंग थाने ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

VIDEO छत्तीसगढ़: यौन उत्पीडऩ में फंसे पूर्व OSD ओपी गुप्ता के मामले में नया मोड़…पीडि़ता सहित मां-बाप, भाई गायब…परिजनों ने लिखाई FIR…

Back to top button
close