Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
अब व्यावसायिक बैंकों से किसानों के ऋण होंगे माफ…2100 करोड़ विमुक्त…

रायपुर। राज्य सरकार द्वारा किसानों से किए गए वायदे के मुताबिक सहकारी बैंकों के अल्पकालीन कृषि ऋण माफ कर दिए गए हैं। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में किसानों की अल्पकालीन कृषि ऋण माफी का कार्य जोरों से चल रहा है।
पिछले वित्त वर्ष में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को राशि रूपए 249 करोड़ जारी किए गए थे। चालू वित्तीय वर्ष में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को 21 जून 2019 की स्थिति में 451 करोड़ रूपए दिए जा चुके हैं।
इसी तरह राज्य सरकार द्वारा व्यावसायिक बैंकों में किसानों के अल्पकालीन कृषि ऋण माफी हेतु 2100 करोड़ रूपए की राशि विमुक्त कर दी गई है। इस राशि को आहरण कर बैंकों को वितरण की प्रक्रिया जारी है।
यह भी देखें :
एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे तीन लोग…सड़क किनारे खड़ी वाहन से हो गयी भिड़ंत…मौके पर ही तीनों की मौत…