देश -विदेशस्लाइडर

कुंभ मेले के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें… यहां देखिए रूट और समय संबंधी जानकारी…

देहरादून. कुम्भ मेला-2021 (Kumbh Mela-2021) को लेकर रेलवे (Railway) अपनी तैयारियों में जुट गया है. कुंभ के लिए हरिद्वार (Haridwar) आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे हावड़ा-देहरादून (Howrah-Dehradun) और हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा.

हावड़ा-देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी हफ्ते में 5 दिन चलाई जाएगी, वहीं हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 13 जनवरी से 29 अप्रैल के बीच मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते में 5 दिन हावड़ा से दोपहर 1 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 6 बजकर 05 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी. जबकि, इसकी वापसी देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 14 जनवरी से 30 अप्रैल तक हर बुधवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन देहरादून से रात 10 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और अगले दिन तड़के 03 बजकर 15 मिनट हावड़ा पहुंचेगी.



इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन
ये रेलगाड़ी आसनसोल, मधोपुर, जसीदीह, झाझा, जमूई, क्यिूल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पं दीन दयाल उपाध्याय जं, वाराणसी, सुलतानपुर, निहालगढ, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर तथा हरिद्वार स्टेशनों पर हाल्ट होगी. वहीं हावड़ा-देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी हफ्ते में 2 दिन हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक हर मंगलवार और शुक्रवार को हावड़ा से दोपहर 01.00 बजे रवाना होगी जो अगले दिन शाम 6.05 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी. जबकि इसकी वापसी सेवा देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 13 जनवरी से 01 मई तक हर बुधवार और शनिवार को देहरादून से रात 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 3 बजकर 15 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी
हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक हावड़ा से रात 8 बजकर 5 मिनट करके तीसरे दिन तड़के 5 बजकर 30 मिनट योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी, जबकि इसकी वापसी सेवा योगनगरी ऋषिकेश -हावड़ा एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 14 जनवरी से 02 मई तक योगनगरी ऋषिकेश से रात्रि 08.50 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 07.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी सेरामपोर, चंदननगर, बंडेल, बर्धमान, पानगढ, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, बाडाकर, धनबाद, गोमोह, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, परसाबाद, कोडरमा, पहाडपुर, गया, गुरारू, रफीगंज, अनुग्रह रोड, डेयरी-ऑन-सोन, सासाराम, कुदरा, भाभुआ रोड, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., काशी, वाराणसी, बाबतपुर, खलसीपुर, जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, शाहगंज, बिलबाई, मालीपुर, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या, ए.एन.देवनगर, फ़ैजाबाद, सोहवल, रूदौली, दरयाबाद, सफदरगंज, बाराबंकी, लखनऊ, संडिला, बालामाऊ, हरदोही, अंजी शाहबाद, शाहजहांपुर, तिलहर, पिताम्बरपुर, बरेली, नगरीया सादत, रामपुर, मुरादाबाद, सिहोरा, धामपुर, नगीना, नज़ीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार तथा रायवाला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

पटना-कोटा के बीच स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे पटना-कोटा के बीच सप्ताह में 2 दिन चलने वाली स्पेशल रेलगाड़ी संख्या का संचालन पटना-कोटा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11 जनवरी से अग्रिम सूचना तक पटना से हर सोमवार और शुक्रवार को सुबह 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.55 बजे कोटा पहुंचेगी. वापसी दिशा में कोटा-पटना स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12 जनवरी से अग्रिम सूचना तक कोटा से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को शाम 06.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 7 बजकर 30 बजे कोटा पहुंचेगी.

Back to top button
close