वायरल

सुरक्षित नहीं है स्मार्टफोन में फेसलॉक तकनीक… इस शख्स के साथ हो गया ऐसा जबरदस्त धोखा कि….

स्मार्टफोन में फेसलॉक तकनीक भी अब सुरिक्षत नहीं रह गई है। इसके बाद भी चेहरे की पहचान वाले लॉक यानी फेशियल रिकग्निशन लॉक सिस्टम से लैस मोबाइल की मांग कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। ताजा मामला चीन का है, जहां सो रहे एक व्यक्ति के चेहरे का इस्तेमाल कर चोरों ने उसके बैंक अकाउंट से लाखों रुपये उड़ा लिए।




WP-GROUP

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, जेझियांग प्रांत में रहने वाले युआन नाम का ये शख्स इस तकनीक से धोखाधड़ी का शिकार हो गया। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके बैंक अकाउंट से करीब 1.25 लाख रुपये गायब हो गए।

जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि उसके दो दोस्तों ने ही उसके मोबाइल में मौजूद वी-चैट एप से फेसलॉक तकनीक का इस्तेमाल कर पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर किए थे। शख्स के दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पैसे भी उसे वापस मिल गए हैं।

यह भी देखें : 

कोयला भरी मालगाड़ी के चार डिब्बों में लगी आग…आनन-फानन में लाया गया महासमुंद स्टेशन…दमकल ने सामने आ गई ऐसी परेशानी…

Back to top button
close