मनोरंजन

‘पद्मावत’ के बाद अब सेंसर में अटकी ‘अय्यारी’

अपनी रिलीज से सिर्फ एक हफ्ते पहले ही फेमस डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी सेंसर बोर्ड में अटक गई है। हालिया रिलीज पद्मावत के बाद ये दूसरी फिल्म है जो सेंसर ने अपने पास रोके रखी है। दरअसल सेना में जासूसी के बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म को 9 फरवरी को रिलीज होना है, लेकिन अभी तक इसे सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं दिखाई गई है। ऐसे में अब इसके लंबे समय तक के लिए अटकने के कयास लगाए जा रहे हैं। अय्यारी आर्मी बैंकड्रॉप पर बनी है, इस कारण से सेंसर पहले रक्षा मंत्रालय की इस फिल्म पर राय लेना चाहती है। दरअसल फिल्म में आर्मी में फैले भ्रष्टातार की पोलखोल की गई है। जिस वजह से फिल्म ने रक्षा मंत्रालय का भी ध्यान अपनी ओर खींचा है। हालांकि अब इस कारण से फिल्म की पूरी टीम काफी निराश हो गई है क्योंकि इस देरी की वजह से अब ओवरसीज में फिल्म रिलीज पर फर्क पड़ेगा। बता दें कि इस फिल्म में ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आर्मी ऑफिसर बने हैं जो अपने उस्ताद ऐक्टर मनोज बाजपेयी के साथ काफी गहरा बॉन्ड शेयर करते दिखाए गए हैं।

Back to top button