
रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर कहा कि वे पहली बार मोदी सरकार के वित्त मंत्री के रूप में आए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ के व्यापरियों उद्योगपतियों के साथ चर्चा की है।
इनकम टैक्स से जुड़े हुए वर्षो से लंबित मामलों को 31 मार्च तक खत्म किया जाना है। इनकम टैक्स भरने की अलग अलग सुविधाएं दी जा रही है। भारत की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन तक बनाने की ओर ये कदम उठाया जा रहा हैं।
महंगाई यूपीए के दौर में 12 प्रतिशत थी जो अभी 4 प्रतिशत है, हमने सही दिशा में कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस का असर जब पूरी दुनिया पर पड़ रहा है तो हम भी इससे अछूते नहीं है। वहीं यस बैंक को लेकर मंत्री ने कहा कि जितने भी खाताधारक हैं सभी को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि उनका पैसा सुरक्षित है। कुछ विदेश जाने वाले थे उन्हें भी रोक दिया गया है।
यह भी देखें :