छत्तीसगढ़स्लाइडर

सायकिलिंग प्रतिस्पर्धा में विभिन्न केटेगरी के विनर्स को…शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय के हाथो किया गया पुरूस्कृत…कलेक्टर दीपक सोनी के प्रयासों से सूरजपुर को देश-विदेश में मिली पहचान…

सूरजपुर। अंतराष्ट्र्रीय महिला दिवस के अवसर पर किये गये भव्य आयोजन सक्षम सूरजपुर सायकिलिंग अभियान एवं प्रतिस्पर्धा के समापन कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ पे्रमसाय सिंह टेकाम ने शिरकत की। कलेक्टर दीपक सोनी के प्रयासों से सूरजपुर को देश-विदेश में पहचान देने के लिए आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहा केनापारा में लगाई गई म्युजिकल लाईट शो।



जिसका डॉ प्रेमसाय सिंह ने उद्घाटन किया। रात के समय देश भक्ति गानो के बीच खदान के पानी के उपर पहाड़ पर लगाई गई इस लेजर लाईट का शो ने शमॉबॉध दिया और सभी उपस्थित जनों को मोहित किया है। प्रतिस्पर्धा के विनर:-प्रतिभागी राष्ट्रपति भवन पण्डोनगर, पिल्खा क्षीर सिलफिली से लटोरी सोनगरा होते हुए कर्क रेखा सत्तीपारा को देखते हुए पर्यटन केन्द्र केनापारा पहुंचे लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रतिभागी पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुए आखिर के 15 किलोमीटर की रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिये। जिसमें अलग-अलग केटेगरी में विनर की घोषणा की गई।


WP-GROUP

ओपन महिला केटेगरी के आउटसाईडर्स में इलीजाबेथबेग अम्बिकापुर सरगुजा प्रथम, अनुसुईया कंवर द्वितीय, दुर्गेष्वरी कटघोरा कोरबा तृतीय स्थान पर रही तथा स्थानीय सूरजपुर केटेग में अंजली प्रतापपुर प्रथम, सुमीता रामानुजनगर द्वितीय, जमुना हर्राटिकरा तृतीय रही। 16 वर्ष से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग की ओपन मेन्स केटेगरी में खगेश बिलासपुऱ प्रथम, राजेशमुणे नागपुर द्वितीय, यश शर्मा नागपुर तृतीय रहे।



16 वर्ष से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग की ओपन मेन्स केटेगरी सूरजपुर से राहुल कुमार सिंह प्रतापपुर प्रथम, जय कुमार संबलपुर द्वितीय, महेन्द्र सिंह हीराडबरी तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को प्रथम 21 हजार, द्वितीय 15 हजार व तृतीय 10 हजार की राषि के मेडल व शील्ड देकर सम्मानीत किया गया। 45 वर्ष के अधिक आयु वर्ग की वेटेरन में जगदीप मथारू लुधीयाना प्रथम, हरजीत सिंहगिललुधीयाना द्वितीय, चरणजीत सिंह भटीण्डा तृतीय रहे जिन्हें क्रमश: 15 हजार, 10 हजार एवं 5 हजार की राषि एवं मेडल, शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

यह भी देखें : 

T20 WORLD CUP फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार की ये वजह शायद ही जानते होंगे आप…सबसे बड़ी गलती यहां हुई…

Back to top button
close