Breaking Newsवायरलव्यापारस्लाइडर

BIG BREAKING: कोरोना और YES बैंक का असर सेंसेक्स पर भी…हुआ धड़ाम… निवेशकों में खलबली…इतिहास में पहली बार हुई इतनी बड़ी गिरावट…

कोरोना वायरस और येस बैंक की वजह से सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है, सेंसेक्स 2357 अंक गिर गया, वहीं निफ्टी में भी करीब 600 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई।



भारतीय शेयर बाजार में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले 24 अगस्त, 2015 को सेंसेक्स 1,624 अंक लुढक़ा था. बाजार में इतनी बड़ी गिरावट से निवेशक घबरा गए हैं।
WP-GROUP

सुबह साढ़े 9 बजे सेंसेक्स 1169.74 अंक गिरकर 36,406.88 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 332.40 अंक गिरकर 10,657.05 पर कारोबार कर रहा था. येस बैंक के शेयर मजबूती के साथ खुले और 20 फीसदी तक उछला. फिलहाल 34 फीसदी के उछाल पर कारोबार कर रहा है. दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 2200 अंक से ज्यादा गिर गया और 35,547.27 पर कारोबार कर रहा है।

यह भी देखें : 

ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद 27 साल की युवती को मिला 103 बुजुर्ग का साथ…दोनों ने कर ली शादी…अब लड़की है गर्भवती…

Back to top button
close