देश -विदेशस्लाइडर

कोरोना वायरस का मरीज हॉस्पिटल से भाग गया…पुलिस खोज रही है गली-गली…

दुनिया भर में कोरोना वायरस अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। भारत में भी अब तक कई लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। जिन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। इस बीच ओडिशा से एक ऐसी खबर आई है जिसने सरकारी महकमे के पसीने छुड़ा दिए हैं।

दरअसल, ओडिशा के कटक में एक कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज इलाज के दौरान अस्पताल से भाग गया। यह मामला गुरुवार रात का है। बताया जा रहा है कि आयरिश नागरिक भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आया था।



एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस को लेकर चल रही चेकिंग में आयरिश नागरिक का बॉडी टेम्परेचर बढ़ा हुआ मिला। इसके बाद उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया गया।

हॉस्पिटल में उसे कोरोना आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। इस बीच हॉस्पिटल स्टाफ अन्य मरीजों की देखभाल में लग गया। जब डॉक्टर ने आयरिश नागरिक को जांच के लिए स्टाफ को उसे लाने कहा तो वह कमरे में नहीं था। एक मरीज ने बताया कि आयरिश नागरिक हॉस्पिटल से भाग गया।


WP-GROUP

आयरिश नागरिक के हॉस्पिटल से भागने की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैली और प्रशासन में हड़कंप मच गया। उसे हॉस्पिटल प्रशासन से लेकर पुलिस बल जगह-जगह ढूंढने लगा लेकिन वह नहीं मिला।

इसके बाद गुरुवार रात को आयरिश नागरिक के खिलाफ मंगलाबाग पुलिस स्टेशन पर शिकायत की गई। पुलिस फिलहाल आयरिश नागरिक को तलाश रही है और उसके साथी से पूछताछ की जा रही है।

यह भी देखें : 

हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास…55 गेंदों में ठोके 158 रन…उड़ाए 20 छक्के और छह चौके…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471