खेलकूददेश -विदेशस्लाइडर

हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास…55 गेंदों में ठोके 158 रन…उड़ाए 20 छक्के और छह चौके…

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सर्जरी से फिट होकर लौटने के बाद गजब के फॉर्म में हैं। वो लगातार धुआंधार पारियां खेल रहे हैं। पांड्या बल्ले से ही नहीं, बल्कि गेंद से भी कहर ढ़ा रहे हैं। मुंबई में घरेलू टी-20 टूर्नामेंट खेल रहे हार्दिक पांड्या ने एक और तूफानी शतक जड़ा है। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 158 रन बनाए। हार्दिक द्वारा बनाया गया यह स्कोर किसी भी भारतीय का टी-20 का व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर है।

हार्दिक ने रिलायंस वन टीम की ओर से खेलते हुए बीपीसीएल टीम के खिलाफ 55 गेंदों में छह चौके और 20 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 158 रन की नाबाद पारी खेली। पांड्या ने लगातार तीन छक्के लगाकर अपने आक्रमक अंदाज भी जाहिर कर दिए और 39 गेंदों में इस टूर्नामेंट का दूसरा शतक जड़ा। हार्दिक इस टूर्नामेंट में बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल दिखा रहे हैं।



इस धमाकेदार पारी के दौरान हार्दिक पांड्या का स्ट्राइकरेट 287.27 का रहा। मुंबई में खेले जा रहे 16वें डीवाई पाटिल टी-20 में हार्दिक पांड्या ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें वे दो शतक लगा चुके हैं। डीवाई पाटिल टी20 कप के सेमीफाइनल में शुक्रवार को 26 साल के पंड्या ने रिलायंस वन की ओर से खेलते हुए बीपीसीएल के खिलाफ महज 55 गेंदों पर नाबाद 158 रन ठोक कर तहलका मचा दिया।

नवी मुंबई में हार्दिक पंड्या की इस तूफानी पारी की बदौलत रिलायंस वन टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 238 रन बनाए। पंड्या ने अपनी पारी में 20 छक्के उड़ाए, जबकि उनकी पारी में 6 चौके भी रहे। उनका स्ट्राइक रेट 287.27 रहा। पंड्या ने इस पारी के दौरान दौड़ कर 14 रन लिये, बाकी सारे रन बाउंड्री (छक्के-चौके) से बरसे।


WP-GROUP

हार्दिक पंड्या की रिलायंस 1 ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाले भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड का सामना किया। सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह और शिखर धवन क्रमश: 4 और 3 रन बनाकर आउट हो गए। जब स्कोर 10/2 था, पंड्या ने क्रीज पर कदम रखा और रनों की बरसात कर दी।

हार्दिक पंड्या ने सौरभ तिवारी के साथ 106 रनों की साझेदारी की। सौरभ ने 34 गेंदों में 41 रन बनाए। पंड्या ने सिर्फ 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने गेंदबाज संदीप शर्मा (0/37), सिल्वेस्टर डिसूजा (1/56), शिवम दुबे (1/40), परीक्षित वलसांगकर (0/28), सागर उपदेशी (0/45) और राहुल त्रिपाठी (2/32) को निशाना बनाया।



जवाब में बीपीसीएल की टीम 134 रनों पर सिमट गई। और रिलायंस 1 ने 104 रनों से जीत दर्ज की। हार्दिक ने एक विकेट लिया और एक ओवर में छह रन दिए। भुवनेश्वर कुमार ने भी रिलायंस 1 के लिए एक विकेट लिया। चोट से वापसी करने वाले भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने इससे पहले मंगलवार को 39 गेंदों में 105 रनों की आतिशी पारी के बाद पांच विकेट भी चटकाए थे। पंड्या के इस शानदार प्रदर्शन से रिलायंस वन ने डीवाई पाटिल टी20 कप में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की टीम को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

पंड्या को पांच महीने पहले कमर में चोट लगी थी, जिसके बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी। अब उन्होंने अपने मारक फॉर्म से भारतीय टीम में चुने जाने का दावा पेश कर दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम चुनी जानी है। तीन वनडे मैचों की यह सीरीज 12 मार्च से खेली जाएगी।

यह भी देखें : 

रायपुर: डिप्रेशन में था युवक…फांसी लगा कर ली खुदकुशी…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471