
रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। विधानसभा सचिवालय ने राजपत्र में इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। नामांकन 13 मार्च तक चलेगा।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मोतीलाल वोरा और भाजपा के रणविजय सिंह जूदेव का कार्यकाल पूरा होने से दो राज्य सभा सीटें खाली हुई हैं। इसके लिए आज से नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई। आज 6 मार्च से लेकर 13 मार्च तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रपत्र जमा किए जाएंगे। 16 मार्च को नामांकन की जांच होगी और 18 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है। 26 मार्च को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा।
यह भी देखें :
कोरोना को लेकर वायरल हो रही ये पावरफुल शॉर्ट फिल्म… क्या आपने देखी?