ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

कोरोना को लेकर वायरल हो रही ये पावरफुल शॉर्ट फिल्म… क्या आपने देखी?

चीन में कोरोना वायरस के फैलने के बाद इसने दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. चीन, ईरान, इटली और दक्षिण कोरिया के बाद ये वायरस Yejl भी आ चुका है और देश में भी दिल्ली, नोएडा समेत कुछ क्षेत्रों में ये वायरस पैर पसारने में कामयाब रहा है. अब तक इस वायरस से 3000 लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि भारत से अभी तक किसी शख्स के इस वायरस से मरने की खबर नहीं आई है.

कोरोना वायरस के चलते 13 सेकेंड्स की फिल्म वायरल हो रही है. ट्विटर पर शेयर की गई इस फिल्म को बेहद पावरफुल शॉर्ट फिल्म बताया जा रहा है और लोगों के बीच ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.


बता दें कि इससे कुछ समय पहले भी कंटेजन नाम की एक फिल्म वायरल हुई थी क्योंकि उस फिल्म में भी कोरोना जैसे ही एक वायरस की कहानी दिखाई गई थी. इसे स्टीवन सोडरबर्ग ने डायरेक्ट किया था. 9 साल बाद कोरोना वायरस के चलते ये फिल्म एक बार फिर सिनेप्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थी.

500 दिनों में फैली ये मूवी दिखाती है कि चीन से अमेरिका तक आया एक वायरस कैसे सिर्फ महीने भर से कम समय में अमेरिका में ही पच्चीस लाख ज़िंदगियां ले लेता है. पूरी दुनिया में तो मौतों की संख्या ढाई करोड़ तक पहुंच जाती है. इस नए वायरस के वैक्सीन की खोज 133वें दिन होती है और 500 दिन बीतते-बीतते ये महामारी मुश्किल से खत्म हो पाती है.

भारत में भी ऐसे ही एक वायरस पर बन चुकी है फिल्म

इस फिल्म के अलावा पिछले साल भी एक ऐसे ही विषय पर मलयालम फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म का नाम वायरस था. इस फिल्म का सब्जेक्ट निपाह वायरस था जो साल 2018 में फैला था. इस फिल्म में पार्वती, तोवीनो थॉमस और आसिफ अली जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म को आशिक अबू ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में केरल में फैले निपाह वायरस की कहानी को दिखाया गया था कि कैसे इस वायरस को खत्म करने के लिए कुछ लोग अपनी जान पर भी खेल जाते हैं.

Back to top button
close