खेलकूदस्लाइडर

वर्ल्ड टी-20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल…भारत पहली बार पहुंची है फाइनल में तो आस्ट्रेलिया है चार बार की चैंपियन…

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2020 के उद्घाटन मैच में भिडऩे वाली ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम एक बार फिर से फाइनल मुकाबले में भी आमने-सामने होगी। गु्रप-ए में शीर्ष दो स्थानों पर रहीं इन दोनों टीमों के बीच अब विश्व कप का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।



पहला सेमीफाइनल बारिश की वजह से धुलने के बाद जहां भारतीय टीम आईसीसी के नियम के तहत फाइनल में पहुंची वहीं बारिश से बाधित दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत दक्षिण अफ्रीका को हराकर छठी बार फाइनल का टिकट हासिल किया।


WP-GROUP

भारत ने अपने अभियान की शुरुआत चार बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया पर जीत के साथ की थी और अब फाइनल में भी उसका मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया से ही आठ मार्च (रविवार) को होगा। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अब मेलबर्न में इनके बीच निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह महामुकाबला दोपहर के 12.30 से शुरू होगा।

यह भी देखें : 

रायपुर: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा…जनजाति समाज के लोग शिक्षित हों, जागरूक बनें…जनजाति हितरक्षा मंच के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात…

Back to top button
close